बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय सभागार में एक दिवसीय ’’मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ चेक-अप कैम्प’’ का हुआ आयोजन

 






लखनऊ 28 जून 2022। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 मदन लाल चौधरी ने आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अमरेंद्र कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी व उपस्थित चिकित्सकों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय सभागार में एक दिवसीय ’’मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ चेक-अप कैम्प’’ का शुभारम्भ किया।

मल्टी सुपर स्पेशियलिटी कैम्प में मंडल के चिकित्सालय, बादशाहनगर द्वारा अनुबन्धित लखनऊ स्थित चिकित्सालयों से चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में ’अपोलो मेडिक्स हास्पिटल’ से डा0 मोहित सिंह कार्डियोलॉजिस्ट, डा0 आदित्य सिंह आर्थोपेडिक्स एवं डा0 फरहान अहमद ऑनकोलाजिस्ट, चरक हास्पिटल से डा0 मनीष झा कार्डियोलॉजिस्ट, अजन्ता हास्पिटल से डा0 विनीष सिंह यूरोलॉजिस्ट द्वारा 71 मरीजों का परीक्षण कर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, पूर्वोत्तर रेलवे, डा0 चौधरी ने बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें इन्डोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल कक्ष, आई.सी.यू. कक्ष, औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर व रजिस्ट्रेशन एवं ओ.पी.डी ब्लाक को देखा। 

प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 चौधरी ने मण्डल में रेल कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा हेतु नवीन चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान करने पर ज़ोर दिया तथा रेल कर्मचारियों को चिकित्सालय में बेहतर इलाज़ की सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 चारू सक्सैना, डॉ0 विनीता गुप्ता, डा0 सुरेश पॉल, डा0 वी0के0 पाठक, डॉ विनीता, डा0 पवन गुप्ता, डा0 प्रशांत कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

                               जन संपर्क अधिकारी 

                              पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments