लखनऊ 20 जून 2022। यात्री सुरक्षा एवं रेलवे संरक्षा के दृष्टिगत रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन तथा नियंत्रण किया गया है। रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है तथा रेल यात्रियों से अपेक्षित सहयोग की आशा है।
विगत कुछ समय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा रेल सम्पत्ति को निशाना बनाया गया है। रेलवे की सम्पत्ति राष्ट्र की तथा जन साधारण की सम्पत्ति है। इसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारतीय रेल जनता से यह अपील करती है कि रेल सम्पत्ति की सुरक्षा करने में हमारी मदद करें।
आपसे पुनः अनुरोध है कि हमारी इस मुहिम में हमारी सहायता करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाहें फैलाने से बचें तथा अफवाह फैलाने वालों के बारे में हमें हेल्पलाईन नम्बर पर सूचित करें।
2. वाणिज्य कन्ट्रोल, लखनऊ-9794846989
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ।
0 Comments