जानें कब है आषाढ़ की मासिक शिवरात्रि? नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त


आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि कब है और पूजा मुहूर्त क्या है?

आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. आज से आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष का प्रारंभ हुआ है. आज प्रतिपदा ति​थि है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी ति​थि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं, ताकि वे प्रसन्न हों और भक्तों के दुखों को दूर करके उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति करें. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि कब है और पूजा मुहूर्त क्या है?

मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि : पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी ति​थि का प्रारंभ 27 जून दिन सोमवार को तड़के 03 बजकर 25 मिनट पर हो रहा है. यह तिथि अलगे दिन 28 जून ​मंगलवार को सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो रही है. ऐसे में उदयातिथि और रा​त्रि प्रहर में शिवरात्रि पूजा का समय देखा जाए, तो मासिक शिवरात्रि 27 जून सोमवार को मनाई जाएगी.

मासिक शिवरात्रि 2022 पूजा मुहूर्त : मासिक शिवरात्रि के दिन आप सुबह और शाम में कभी पूजा कर सकते हैं, लेकिन रा​त्रि प्रहर की पूजा निश्चित मुहूर्त में होती है. आषाढ़ मासिक शिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त देर रात 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक है. रात्रि प्रहर में शिव आराधना के लिए 40 मिनट का शुभ समय है.

मासिक शिवरात्रि 2022 अन्य मुहूर्त : आषाढ़ मासिक शिवरात्रि पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है, वहीं अमृत सिद्धि योग शाम 04 बजकर 02 मिनट से अगले दिन प्रात: 05 बजकर 26 मिनट तक है. ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम माने जाते हैं.

इस बार मासिक शिवरात्रि के दिन सोमवार भी है. सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. 27 जून को मासिक शिवरात्रि के दिन का शुभ समय या अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक है.



Comments