बलिया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बलिया ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में बलिया के सभी विकास खण्डों में पौधरोपण अभियान चलाया गया वहीं कुछ विकास खण्ड के स्वयंसेवको ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिये हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए, सम्भव हो तो हमें अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर वर्ष भर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
स्वयंसेवको ने युवाओं को कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई तथा लोगों को पौधरोपण हेतु जागरूक भी किया।
मुख्य रूप से DPO सलभ उपाध्याय जी व संबंधित स्वयंसेवक गुड़िया, अरुंधति, पंकज, प्रवीण सिंह, राजू साह, शिवाजी, विनोद, कर्तिकेय, रणजीत सिंह, इंद्रमणी उपस्थित रहे।
0 Comments