बलिया : संवाद, संपर्क और सहयोग के माध्यम से जनपद को आगे बढ़ाएं : श्री योगेंद्र उपाध्याय



बलिया। माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश श्री योगेंद्र उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जनपद को संवाद, संपर्क और सहयोग के माध्यम से आगे बढ़ाना है। मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने माननीय मंत्री जी को बताया कि बलिया में 6 सर्किल है तथा 23 थाने हैं। जिनमें महिला सुरक्षा दल का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही हैं।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने माननीय मंत्री को बताया कि जनपद में गौशालाओं में पशुओं के रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उनकी चिकित्सा व्यवस्था भी देखी जाती है। पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि आने वाले बारिश के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि  गो आश्रय स्थलों में उपस्थित गोबरों का प्रयोग प्राकृतिक खेती के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे के मैदानों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना सरकार की योजना है। प्राकृतिक खेती के लिए उन्होंने अलग से उत्पादन केंद्र खोलने की  बात भी कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के उत्पाद का तिगुना दाम मिलता है। इससे किसानों को लाभ होगा।

माननीय मंत्री श्री उपाध्याय ने पशु चिकित्सा विभाग से पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए  जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि  सरकार की तरफ से इसके लिए नस्ल सुधार योजना भी चलाई जा रही है। 

शिक्षा विभाग के संबंध में उन्होंने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन किए जाने पर जोर दिया। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उन्होंने स्कूली भवनों के रखरखाव और उनके निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली।

चिकित्सा विभाग से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि जनपद में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है उसका कारण जमीन की अनुपलब्धता है। उन्होंने सीएमओ और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने संविदा पर काम कर रहे डॉक्टरों पर नजर रखने के लिए कहा था। साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली।

श्रम विभाग से उन्होंने साइकिल वितरण कार्यक्रम के संबंध में पूछताछ की और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए। अमृत सरोवर योजना के संबंध में उन्होंने श्रम विभाग से कहा कि श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। साथ ही इन श्रमिकों को सरकार द्वारा मिलने जाने वाली अन्य योजनाओं के लाभ से भी जोड़ा जाए। 

कोविड के अंतर्गत उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने उसके रखरखाव के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि क्योंकि कोरोना फिर से फैल रहा है अतः इस संबंध में पहले से ही तैयारी कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। हर घर नल योजना के संबंध में जानकारी ली और जनपद में जल में आर्सेनिक की अधिकता अधिक होने से पेयजल के संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गंगा से पानी लेकर उसका शुद्धिकरण कर हर घर  तक पहुंचाया जाए।

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में उन्होंने चर्चा की और कहा कि  इस योजना के क्रियान्वयन की तिथि 17 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दी जाए। जिससे कि जनप्रतिनिधि भी उसमें शामिल हो सके।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अंतर्गत उन्होंने जिला दिव्यांग  कल्याण अधिकारी से दिव्यांगों को वितरित की जाने वाली ट्राई साइकिल के संबंध में जानकारी ली।

नगर पालिका से उन्होंने  कटहल नाला में अभी तक की हुई प्रगति के संबंध में पूछताछ की और कहा कि समय रहते इस कार्य को पूरा कर लिया जाए क्योंकि बारिश आने के बाद  नाले में जलभराव हो जाएगा जिससे काम समय से पूरा नहीं हो पाएगा।

माननीय मंत्री श्री उपाध्याय ने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें। अपनी जिम्मेदारी समझे और सामूहिक रूप से काम करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह विजन है कि गुजरात मॉडल की तरह उत्तर प्रदेश को भी विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुने और अपने विभाग के कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश को नंबर वन प्रदेश बनाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि यह जनता द्वारा चुने हुए होते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुना हुआ प्रतिनिधि ही जनता की आवाज होता है। 

इस अवसर पर माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, माननीय सांसद नीरज शेखर, माननीय मंत्री रविंद्र कुशवाहा, जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा बांसडीह विधायिका केतकी सिंह भी उपस्थित थी।



Post a Comment

0 Comments