बलिया : आइकोनिक वीक का सफल समापन


बलिया। बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जनपद द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत "आइकोनिक वीक (06-12 जून) के दौरान शाखावार कैंप लगाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे सरकार के विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना बीमा तथा बैंक के अन्य जमा एवं ऋण उत्पादों के विषय में जानकारी दी गयी एवं शाखावार कैंप लगाकर जनसुरक्षा संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को आच्छादित किया गया। 

इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शशि भूषण जी द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में राजेश सिंह, विबुधेश राय, शिव शंकर पाण्डेय, नितिन डबराल, भैया समीर सिंह, दीपक सिंह, पियूष शाही, अमित गुप्ता रघुबीर सिंह, इशांक सिंह, सत्येन्द्र धुसिया, अंकिता सिंह, खुशबू पाण्डेय एवं समस्त बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*



Post a Comment

0 Comments