बलिया। नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र बलिया, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया है कि भारत सरकार के अमृत योजना के अंतर्गत बलिया विनियमित क्षेत्र की जी0 आई0 एस0 आधारित बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) तैयार की गई है। बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) पर जिला अधिकारी/अध्यक्ष नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बलिया की बोर्ड बैठक दिनांक 14 मई 2022 में आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) को जन सामान्य के अवलोकनार्थ कलेक्ट्रेट सभागार बलिया के प्रांगण में दिनांक 14 जून 2022 से दिनांक 13 जुलाई 2022 तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही ballia.nic.in की वेबसाइट पर भी बलिया महायोजना (2031) प्रदर्शित किया जा रहा है।
आपत्ती/सुझावकर्ता अपनी आपत्ति और सुझाव लिखित रूप में उपरोक्तनुसार प्रदर्शनीय स्थल पर नियुक्त व्यक्ति को अथवा कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, बलिया में निर्धारित तिथि के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर दो प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि की समाप्ति के पश्चात किसी भी प्रकार की आपत्ति सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा।
0 Comments