उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में लगाया जनता दर्शन

 





लखनऊ: 26 जून 2022। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य में आज प्रयागराज के सर्किट हाउस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों  से भेंट कर उनकी समस्याये सुनी और समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को तीव्र गति से कराने में अपने सामाजिक दायित्वो को निभाने की अपील की। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में वर्तमान व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्यों एवं ब्लॉक प्रमुखों के साथ  बैठक की। बैठक में सभी पदाधिकारियों से गरीब कल्याण योजनाओं को प्रत्येक गांव व गरीब जनों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

अधिकारियों को गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए, सांसद केसरी देवी पटेल एवं वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों के साथ आपातकाल के काला दिवस पर आयोजित गोष्ठी में आपातकाल के संघर्ष के योद्धा लोकतंत्र सेनानियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया और कहा कि आज मैं भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल 1975 के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज को सादर नमन करता हूँ।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Comments