बलिया : सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

 


बलिया। जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, सीओ तथा ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों व्यापारियों से पहले बैठकर बातचीत कर ली जाए उसके उपरांत उन पर कार्यवाही की जाए। उन्हें अपना व्यापार अपने दुकान के अंदर ही करने का निर्देश दिया जाए। कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के अतिरिक्त सामने वाली जगह को किसी अन्य दुकान वाले को सामान बेचने के लिए दे देते हैं।जिसके कारण अतिक्रमण बढ़ता है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी प्रकार उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाए जिससे कि जाम जैसी समस्या उत्पन्न ना हो।  नगर मजिस्ट्रेट और ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सभी जगहों से अतिक्रमण को हटाया जाए क्योंकि उनके कारण सड़क पर जाम लगता है।

सड़क सुरक्षा से इतर बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लाउडस्पीकर मंदिरों, मस्जिदों से हटाए गए हैं। उन्हें स्कूल, कॉलेज या ग्राम पंचायतों में वितरित कर दिया जाए।जहां से सार्वजनिक सूचनाएं प्रेषित की जा सके।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सीओ सिटी और सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग रोड पर चलने वाले भारी वाहनों पर नजर रखें और उन्हें कहीं भी अपना वाहन खड़ा करने की अनुमति ना दें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया की  संवेदनशील हो कर कार्यवाही करें। साथ में ही उन्होंने कहा कि शादी विवाह में बजने वाले डीजे के संचालकों से बातचीत करें और उन्हें ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए निर्देश दें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल वितरित करवाएं जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैले।



Comments