बलिया : जिले के विभिन्न स्थानों पर चला सड़क सुरक्षा अभियान, एआरटीओ ने जनमानस को किया जागरूक


जिले के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बताये ट्रिप्स

बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप अपर परिवहन मंत्री जी के निर्देश के क्रम में एआरटीओ अरुण कुमार राय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इसके साथ गाड़ी में ओवरलोडिंग, ओवरटेक एवं हाई स्पीड में गाड़ी चलाना कानून जुर्म है। एआरटीओ द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही कई स्कूलों में भी इस संबंध में श्री राय ने छात्र/छात्राओं को जागरूक किए सड़क कैसे पार करना है, वाहनों को कैसे चलाना है, इन सभी बातों को लेकर आधे दर्जन स्कूलों में प्रचार-प्रसार किया गया। हम चाहेंगे की जनपद के समस्त लोग इन सभी बातों पर ध्यान दें, और भारी दुर्घटना से बचें हम सभी खासतौर से नई पीढ़ी के लोगों से कहेंगे कि अपनी वाहनों को धीमी गति से चलाएं और सही तरीका से अपने मां-बाप के पास सुरक्षित घर जाएं। थोड़ी सी लापरवाही जान का खतरा बन सकता है। अपना नुकसान मत करिए 20 मिनट घर लेट पहुँचिये लेकिन गाड़ी को धीमी गति से चलाइए, इसी में हम सबकी भलाई है।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में कई बार बैठक कर चुके हैं और बार-बार इन सभी अधिकारियों को यातायात संबंधित बैठक में सख्त निर्देश दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह, अबूसा इसके साथ आरटीओ विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



Comments