बलिया : जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक

 


बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि दिनांक 27.05.2022 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, बलिया में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति/जिला प्रबन्धन समिति/लोकल लेबल कमेटी/जिला अनुश्रवण समिति आदि की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दिव्यांगजनों की समस्याओं एवं अन्य योजनाओं के कियान्वयन पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों से सम्बन्धित प्रकरण जिनका निस्तारण सम्बन्धित विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता, उसे बैठक में आवश्यक रखा जाय। जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया कि यू०डी०आई०डी०/दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम के सचिव/शिक्षा मित्रों/पंचायत सहायकों के माध्यम से आवेदनपत्र जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से भराया जाय कोई दिव्यांग दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न रहने पाये। जनपद हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु लक्ष्य 54000 है, जिसे 15 जून 2022 तक हर हाल में पूर्ण किया जाना है। इसका साप्ताहिक पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी, बलिया द्वारा किया जायेगा। किसी भी दशा में मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र आफ-लाइन निर्गत न किया जाय। करेक्टिव सर्जरी कराये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा अवगत कराया कि करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांग बच्चों को इलाहाबाद भेजा जाता है, परन्तु जिलाधिकारी  द्वारा पूछने पर यह नहीं बता सके कि कितने दिव्यांग बच्चों को करेक्टिव सर्जरी हेतु इलाहाबाद भेजा गया है। कॉक्लियर इम्प्लाण्ट कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कॉक्लियर इम्प्लाण्ट/करेक्टिव सर्जरी की सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें, जिससे प्रथमदृष्टया चिकित्सको से जांच कराई जा सके, साथ ही कहा गया कि दिव्यांगजनों को बाधारहित वातावरण प्रदान किये जाने हेतु विद्यालयों में निर्मित शौचालयों को दिव्यांगजन हितैषी बनाया जाय जिला पंचायतराज अधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित बैनर बनवा कर पंचायत भवनों/सार्वजनिक स्थलों पर लगवाना सुनिश्चि करें।



Comments