बलिया : आधार संशोधन के लिए अधिक शुल्क लेने के आरोप में अध्यापक निलंबित


बलिया: आधार कार्ड संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने के आरोप में शिक्षाक्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक अध्यापक विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने निलंबन अवधि में उनको ब्लॉक संसाधन केंद्र सोहांव पर सम्बद्ध कर दिया है। विभागीय जांच के लिए सोहांव के बीईओ को जांच अधिकारी बनाया है।

दरअसल, इसी वर्ष फरवरी में प्रमाण के साथ यह शिकायत मिली थी कि विजय कुमार (ऑपरेटर) आधार संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क ले रहे हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से निर्धारित स्थल के अतिरिक्त किसी अन्य दुकान पर आधार संशोधन का कार्य कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन विजय कुमार ने न तो संतोषजनक स्पष्टीकरण दिया, और न ही किसी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध कराया। इस पर बीएसए ने विजय कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।



Comments