बलिया : दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण ग्राम सुरही में दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ



बलिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवा सहभागिता के तहत बुधवार को दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड सोहाव के सुरही गंगा ग्राम में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में गंगा दूतों का क्या योगदान हो सकता है एवं युवाओं को नमामि गंगे अभियान में कैसे जोड़ा जाए इस विषय पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

जिला प्रशिक्षक अभिषेक राय व प्रशांत राय ने संयुक्त रूप से उपस्थित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने कहा मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जन जन को जागरुक करना आवश्यक है। गंगा दूत नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने के लिए गंगा ग्रामो में विभिन्न गतिविधियों को अयोजित कर लोगो को जागरुक कर रहे हैं एवं युवाओं को शामिल कर रहे है। गंगा की धारा स्वच्छ और निर्मल रहे इसके लिए हम सभी को गंगा की धारा के बाधक को रोकना होगा। गंगा को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। 

इस अवसर पर, श्री राम प्रकाश राय, श्री भानु प्रताप सिंह, हेदर अली, शिवम् राय, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्तिकेय राय, वंदना तिवारी ओमकार सिंह, विनोद चोरसिया आदि लोग उपस्थित थे। 



Post a Comment

0 Comments