बलिया : युवा ही हैं बदलाव के सूत्रधार : विवेक शर्मा और हिमांशु गुप्ता

 



बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नमामि गंगे अंतर्गत जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट में दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने योग दिवस से पहले चल रहे 100 दिवस रन अप के चलते योगाभ्यास कराते हुए इसके फायदों पर जोर डाला। प्रशिक्षक विवेक शर्मा और हिमांशु गुप्ता के द्वारा युवाओं से आग्रह किया गया कि वे सब जो कुछ भी सीख रहे हैं, उसका अनुसरण अपने दैनिक जीवन में करें। 

उन्होंने युवाओं को ही बदलाव का सूत्रधार बताया। युवा ही आने वाले समय में अपनी ऊर्जा के सदुपयोग से गंगा की दशा को बदल सकते हैं। प्रशिक्षक हिमांशु गुप्ता के द्वारा प्रतिभागियों को पंचप्रयाग और गंगा की उतपत्ति से सागर में मिलने तक पूरी जानकारी विस्तार में दी गयी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक, अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। प्रबन्धक अशोक सिंह ने सभी युवाओं को ज्ञान को व्यक्तिकत जीवन में इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया और प्रमाण पत्र वितरण भी किया। जिले में इस प्रकार के सात में से पांच प्रशिक्षण पूर्ण हो चुके हैं जिसमें लगभग 300 युवाओं ने प्रतिभाग कर लिया है। इस मौके पर ओमकार, रोहित उपाध्याय, अरुंधति उपाध्याय, वर्धन पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments