झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जले


पंजाब के लुधियाना में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जहां एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक लुधियाना के झोपड़ी नुमा घर में आग लग गयी. जिसमें सो रहे सात लोग जिंदा जल गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.

मरने वाले बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे

जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह हुई है. जहां झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी. टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर थे. जो टिब्बा रोड पर नगर पालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में सो रहे थे. मजदूर का परिवार मुख्य रुप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. इनकी पहचान सुरेश साहनी (55), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटियां राखी (15), मनीषा (10), गीता (8) और चंदा (5) व 2 साल के बेटे सन्नी के रूप में हुई है. इस हादसे में परिवार को एक सदस्य बच गया है. जो प्रवासी परिवार का बड़ा बेटा राजेश है., क्योंकि वह अपने दोस्त के घर सोने गया हुआ था. राजेश ने ही अपने परिवार के बारे में पुलिस को जानकारी की. राजेश ने बताया कि उसके पिता सुरेश साहनी कबाड़ का काम करते थे.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पूर्वी लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने झोपड़ी से सभी शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. सिविल अस्पताल से डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची हुई है. झोपड़ी में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिया है.





Comments