वाराणसी मंडल : हँडिया खास स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के अंतर्गत दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य सम्पन्न हुआ




वाराणसी 11 अप्रैल, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे  के वाराणसी मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन है। विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण  करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा  है।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री राकेश रंजन के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा वाराणसी मण्डल के बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर  किमी सं-290/7-8 पर पड़ने वाले हँडिया खास स्टेशन  पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के अंतर्गत   37.000mx 0.50mx0.70mX 1.00 m मीटर के दो  गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य आज 11 अप्रैल, 2022 को सम्पन्न हुआ। गर्डरों की लॉन्चिंग का  यह चुनौतीपूर्ण कार्य मात्र 03 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर सीमित अवधि में ही सफलतापूर्वक किया गया। गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया तथा कार्य के दौरान एक क्रेन को स्टैण्ड बाई के रूप में रखा गया। गर्डर लांचिंग का कार्य  में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) श्री अनुज वर्मा एवं सहायक मंडल इंजीनियर (लाइन) श्री राहुल गुप्ता की देख-रेख में आज दोपहर 12.15 बजे से 16.00 बजे विद्युत कर्षण एवं ट्रैफिक ब्लाक लेकर ब्लाक अवधि के अंदर ही सम्पन्न कर लिया गया।



Post a Comment

0 Comments