वाराणसी 22 अप्रैल, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे के रोहित यादव ने रांची में चल रहे फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीता।
रांची में आयोजित भारतीय कुश्ती संघ के फेडरेशन कप में वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत रोहित यादव (पहलवान) ने उक्त प्रतियोगिता में पहली बार कांस्य पदक जीतकर वाराणसी मंडल का मान बढ़ाया है। रेलवे के पहलवान रोहित ने 17 अप्रैल को सेमीफाइनल मैच, रांची के खेल गांव में फेडरेशन कप में पहली बार 55 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन में हिस्सा लिया था। पंजाब और हरियाणा के पहलवानों को धूल चटाने के बाद सेमीफाइनल के रोचक मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 700 से अधिक पुरुष और महिला पहलवानों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया था।
0 Comments