बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोडल संस्थान में 04 मई को प्रातः 10 बजे से क्यूसेस प्लेसमेन्ट सर्विसेज नोयडा द्वारा लगभग 03 कम्पनियों पेटजेट टेक्नोलॉजी लि0, कायो मारूति एवं भारत सीट लि० हेतु क्रमशः विद्युत, इलेक्ट्रानिक्स मेके० से आईटीआई डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल इजि०, इलेक्ट्रानिक्स इजि० एवं मकेनिकल इजि०, वेल्डर, फिटर टर्नर व्यवसाय से उर्तीण प्रशिक्षार्थी जिसकी उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है 04 मई को प्रातः 10 बजे नोडल संस्थान रामपुर उदयभान बलिया में अपने समस्त शैक्षिक/तकनीकी प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ प्रतिभाग कर सकते है। उक्त मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क वहन नही करना है बिल्कुल निःशुल्क है। मेले में चयन हेतु कुल सीटों की रिक्त सं० लगभग 300 है। प्रतिमाह मानदेय आईटीआई पास युवाओं को 11000 एवं डिप्लोमा उर्तीण युवाओं को 12000 रू0 के साथ अन्य सुविधाएं देय है। किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु प्लेसमेन्ट/अप्रेंटिस प्रभारी श्री अरविन्द कुमार गुप्ता कार्यदेशक 9454351374 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सिंह ने दी है।
0 Comments