बलिया : जिलाधिकारी ने किया इक्वारी प्रा0 स्वा0 कें0 का निरीक्षण






मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर जताई नाराजगी

बलिया। स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओ में से एक है ।इसी संदर्भ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इकवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस्तेमाल की जा रही सामग्री और बिजली के तारों का भी निरीक्षण किया जोकि मानक के अनुरूप नहीं था। उन्होंने अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी बृजेश पाठक को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाना चाहिए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के बाद मैं पुनः निरीक्षण करने आऊंगा ।बताते चलें किया निर्माण कार्य लगभग 1 करोड़ 30 लाख की लागत से किया जा रहा है।  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर भी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बाउंड्री का कार्य पूरा ना होने पर अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द उसे पूरा कराने का निर्देश दिया।



Post a Comment

0 Comments