रूस-यूक्रेन जंग के बीच तेल और खाद्य सामग्रियों के दामों में बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी दामों में बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच खबर मिल रही है कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को ग्राहकों को बड़ा झटका दे सकती है। इसी के साथ यह चर्चा भी तेज हो गई है कि सिलेंडर के दाम 1000 रुपए तक पहुंच सकता है।
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती महंगाई को लेकर कहा यह है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1000 रुपये तक देने के लिए तैयार हैं। वहीं सूत्रों की माने तो एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला, या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए।
बता दें कि इस पर अभी मोदी सरकार ने किसी तरह के नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों के कुछ भी बयान सामने नहीं आने से अभी यह बातें स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से एलपीजी पर सब्सिडी आने लगी है। सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपए का था।
0 Comments