रसड़ा। संवारा में स्थित गुरुकुल क्लासेस कोचिंग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जो बड़े धूमधाम से मनाया गया। आज दसवीं तथा बारहवीं के बच्चो को विदा किया गया।संचालन शशिकांत जी ने किया। जिन्होंने बच्चो को आपने भाषण में कहा की यदि आप सपने सजाए हो और उसके प्रति कठिन मेहनत है तो उस लक्ष्य को हासिल करने में कोई ताकत नही जो उसे रोक ले, साथ ही ये भी कहा की, हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, जो हर तकलीफ में ताकत की दवा देते है। साथ ही संजीव जी ने अपने आपने बातो से बच्चो का उत्साह वर्धन किया, उन्होंने ने कहा की विद्यार्थी जीवन एक संघर्ष का जीवन होता है।यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति संघर्षशील है तो निश्चितरूप से सफलता एक दिन कदम चूमेगी,इसमें कोई शक नहीं है। साथी ही मनीष जी ने अपने विचारो को रखा उन्होंने ने कहा की आज का दिन गम और खुशी दोनो का है क्योंकि आज जो बच्चे एक साथ मिलकर अध्ययन करते थे ओ आज एक दूसरे से अलग हो रहे है। अतुल जी भी बच्चो का उत्साह वर्धन किया। नवीन जी तथा बृजेश जी जी ने तो इस समारोह में अपने गीतो से सबका दिल ही जीत लिया।
बच्चो में संध्या, निधि, मंजीत यादव, आरोही सिंह,लवंदना, आरती यादव, अंकित कुमार, सुनैना, प्रियंका चौहान, सुप्रिया, ज्योति, गुड़िया यादव,मनीष, नेहा, तन्नू शर्मा, अंकिता, आदि ने भी अपने विचारो को रखा। साथ ही अजय चौहान ने डांस किया जो बच्चो ने खूब आनंद लिया तथा खूब प्रशंसा किए।
अंत में राजेश जी ने अपने विचारो को रखा। तथा कहा की जो भी दसवीं में बालक या बालिका यदि 90% अंक प्राप्त करते है उसे इस संस्था द्वारा आगे की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी।
0 Comments