बलिया : डीएम ने मतगणना स्थल की तैयारियों का लिया जायजा



बलिया: कृषि मंडी समिति में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को मतगणना स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा वार बने टेबलों पर जाकर तैयारी को परखा। जो कुछ भी सुधार होने लायक दिखा, उसके लिए एडीएम व सीआरओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बैरिकेटिंग और मीडिया के लिए बनाए जाने वाले स्थल को भी देखा। उन्होंने कहा कि हर जरुरी जगह पर बैरिकेटिंग हो जाए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे कि अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने केंद्रीय फोर्स के अधिकारियों से भी बातचीत की। इस दौरान सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, एडीएम राजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव मंडी सचिव सहित अन्य अधिकारी साथ थे।



Post a Comment

0 Comments