बलिया। बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी एवम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मुख्तार गैंग पर उनकी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है। दयाशंकर सिंह का आरोप है कि देर रात दुबहर थाना अंतर्गत अखार गावँ में उनके कार्यकर्ता पूर्व पंचायत सदस्य के पिता की मृत्यु पर परिवार से मिलने गया था । लौटने के दौरान उनके काफिले के सामने एक काले रंग की कार रास्ता रोक कर खड़ी थी। अचानक कुछ कारसवार उनकी तरफ आगे बढ़े तभी उनके स्कार्ट्स के सिपाहियों ने दौड़ाया तो वो भाग खड़े हुए। दयाशंकर सिंह का आरोप है गाड़ी का नम्बर मुख्तार गैंग से जुड़ा हुआ है जो हत्या की साजिश के तहत आये थे। वही दयाशंकर सिंह का कहना है कि सपा के प्रत्याशी के तार इस घटना में शामिल लोंगो से जुड़े हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस घटना की जानकारी डीएम और एसपी को देने के बाद सीओसिटी, कोतवाल और एसओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। हालांकि रास्ते को रोककर खड़ी गाड़ी के ड्राइवर को दयाशंकर सिंह के समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है।
बाईट- दयाशंकर सिंह-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम भाजपा बलिया सदर प्रत्याशी
0 Comments