बलिया : अधीक्षण अभियंता विद्युत के कमाऊ सपूत बने जेई सिकंदरपुर


अधिशासी अभियंता की जांच रिपोर्ट नहीं रखती मायने

बलिया। एक तरफ योगी सरकार अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को लेकर काफी सख्त है वहीं दूसरी ओर विधुत विभाग में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी न सिर्फ शासन की नीतियों को मटिया मेट कर रहे हैं बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देकर खूब माल बटोरने में लगे हुए है। 

इसके उदाहरण हैं विद्युत विभाग बलिया के अधीक्षण अभियंता जिनके संरक्षण में एक आरोप सिद्ध जेई द्वारा कार्य किया जा रहा है ग्राम बड़सरी, बांसडीह निवासी अनुभव तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्युत विभाग सिकंदरपुर के जेई योगेश यादव इन दिनों अधीक्षण अभियंता बलिया के कमाऊ सपूत बने हुए हैं।  

उन्होंने बताया कि ग्राम बनकटा सिकंदरपुर निवासी एक महिला से 5 एचपी आटा चक्की कनेक्शन का पैसा लेकर सिकंदरपुर के जेई द्वारा स्वयं कनेक्शन आनलाइन कराया गया। साथ ही बिना कनेक्शन का पैसा बिना जमा कराये ही उपभोक्ता के परिसर पर विधुत मीटर सिर्फ दिखावे के लिए लगाया गया। 

बाद में जांच कराने पर यह स्पष्ट हो गया कि जेई द्वारा ना सिर्फ उपभोक्ता के साथ बेईमानी की गई है बल्कि विद्युत विभाग के राजस्व को भी हानि पहुंचाई जा रही है। इस बात की पुष्टि स्वयं विधुत वितरण खण्ड बांसडीह के अधिशासी अभियंता आर0 के0 भारती द्वारा इस प्रकरण जॉच कर की गई है। जिसमें जेई सिकंदरपुर को दोषी पाते हुए अधिशासी अभियंता आर0 के0 भारती द्वारा पत्रांक 2324 दिनांक 8 नवंबर 2021 को पत्र लिखकर अधीक्षण अभियंता बलिया से जेई के विरुद्ध कार्यवाही करने की सिफारिश की गई।

बावजूद इसके अधीक्षण अभियंता द्वारा कार्रवाई न कर, 4 माह बीत जाने के बाद अभी भी उक्त जेई से काम लिया जा रहा है श्री तिवारी ने आरोप लगाया है कि इसके लिए अधीक्षण अभियंता मोटी रकम वसूल रहे हैं। इनके राज में लूट की खुली छूट है। 

Post a Comment

0 Comments