बलिया सदर से दयाशंकर सिंह और बांसडीह क्षेत्र से केतकी सिंह ने खिलाया कमल


बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। बलिया जिले की सात विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को इस बार पिछले चुनाव के पांच सीटों के बदले केवल दो सीटें ही मिली। बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व निषाद पार्टी गठबंधन की उम्मीदवार केतकी सिंह ने जीत दर्ज की। दयाशंकर सिंह ने दिग्गज सपा नेता पूर्व मंत्री नारद राय को तो केतकी सिंह ने दिग्गज समाजवादी पार्टी नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को पटखनी दी। 

बलिया नगर विधानसभा से दयाशंकर सिंह को 102276 और नारद राय को 76100 मत प्राप्त हुआ है और दयाशंकर सिंह 26176 मतों से जीत गये है

वहीं बांसडीह विधानसभा से केतकी सिंह को 102164 और रामगोविंद चौधरी को 81030 मत प्राप्त हुआ है और केतकी सिंह 21134 मतों से जीत हासिल की।






Post a Comment

0 Comments