बलिया : जनपद वासी शांति व्यवस्था बनाए रखें : जिला निर्वाचन अधिकारी


बलिया। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की प्रशंसा सारे जनपद में हो रही है उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद के बाद सबसे पहले जनपद में वैक्सीनेशन की स्थिति को ठीक करने का प्रयास किया और उन्हें सौ प्रतिशत सफलता भी मिली। जनपद के समस्त अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लगातार बैठक करने के बाद कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सका। 3 मार्च को विधानसभा का चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे जनपद में सकुशल संपन्न कराया। अब 10 मार्च को मंडी समिति में गणना की तैयारी चल रही है। जिसमें समस्त विभागाध्यक्ष की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। जिस स्थान पर प्रत्याशी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे उनसे कहा गया है कि गिनती के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था ना फैलाएं। किसी तरह की कोई शिकायत हो तो जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से तुरंत संपर्क करें उनका संपर्क सूत्र 9454 417522 है। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें संज्ञान है कि 2017 के चुनाव के दौरान दो पार्टियों के बीच कहासुनी हो गई थी और सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था। 

उन्होंने अपील की है कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनपद में धारा 144 लागू है जनपद के लोगों से अपील है कि जनपद की शांति व्यवस्था को बनाये रखे।



Post a Comment

0 Comments