लखनऊ, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी में विधायक दल का नेता बनाया है। अब शिवपाल यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. फिलहाल, पार्टी को ओर इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से जीत दर्ज की है. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 80 हजार वोटों से जीत हासिल की है. इससे पहले मार्च 2017 में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भी वह इटावा जिले की जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये. शिवपाल, मायावती सरकार के कार्यकाल में 5 मार्च 2012 तक प्रतिपक्ष के नेता रह चुके हैं.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम ने सभी को चौंका दिया है. चुनाव के परिणाम जारी होने से पहले जहां राजनीति के जानकरों को लग रहा था कि दोनों पार्टियों बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन परिणाम इसके बिल्कुल अलग आए. समाजवादी पार्टी ने चुनाव में 111 सीटें हासिल की हैं, जबकि सपा गठंबधन ने 125 पर परचम लहराया है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें हासिल हुई हैं।
0 Comments