राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ सहित सभी श्रमिक संगठनों द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन
बलिया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ सहित सभी श्रमिक संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमाने उत्पीड़न के खिलाफ अभियंताओं ने लामबंद होकर अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय पर 4:00 बजे से 5:00 बजे तक एक घंटा का विरोध! 26 मार्च से पुन: अपना अल्पकालीन विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया है।
इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जब तक विभाग में हुए घोटाले और उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हम अभियंताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभाग में अनुरक्षण संबंधित सामग्री उपलब्ध ना होने के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमें सामान उपलब्ध कराएं तो हमसे काम की मांग करें।
विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन में अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आरके जैन, अधिशासी अभियंता इंजीनियर राकेश चौधरी, सहायक अभियंता ऋषिकेश यादव, आर के यादव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष चौधरी, और अवर अभियंता रतन कुमार, संजय यादव, कमलेश कुमार सिंह, मनोज वर्मा, रामबाबू राय आदि उपस्थित रहे। धरना सभा की अध्यक्षता आजमगढ़ मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा किया गया संचालन यशवंत सिंह ने किया।
0 Comments