बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जनहित व प्रशासनिकहित में चार थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाल मुकुंद मिश्र को प्रभारी डीसीआरबी के पद पर स्थानान्तरित किया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक नरहीं प्रवीण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रभारी आईजीआरएस कमलेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक मनियर बनाया गया है, जबकि थानाध्यक्ष मनियर उप निरीक्षक मदन लाल पटेल को नरही थानाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है।
0 Comments