ज्योतिष शास्त्र : मंगलवार के दिन इन 5 चीजों की खरीदारी करने की होती है मनाही, जानिए कारण


ज्योतिष शास्त्र : माना जाता है कि मंगलवार को श्रृंगार का सामान खरीदना अशुभ होता है। क्योंकि इस दिन संकटमोचन को लाल चोला चढ़ाया जाता है, इसलिए धन खर्च...

हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन संकटमोचन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। सही तरीके से पूजा-पाठ करने से हनुमान जी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके सभी कष्ट दूर कर देते हैं। वहीं किसी भी भूल से बचने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उन वस्तुओं के बारे में जिन्हें मंगलवार को खरीदना शुभ नहीं माना जाता...

1. दुग्ध उत्पाद : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को दूध और इससे बनी चीज़ें नहीं खरीदनी चाहिए और न ही हनुमान जी को अर्पित करनी चाहिए। साथ ही दान में भी इन चीजों का उपयोग करना सही नहीं होता। अन्यथा आपके घर-परिवार में अशान्ति फैल सकती है। जिससे लड़ाई-झगड़े होने की संभावना होती है।

2. काँच की वस्तुएं : मंगलवार के दिन कांच से बना कोई भी सामान खरीदने की मनाही है। क्योंकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को धन हानि झेलनी पड़ सकती है। और न ही मंगलवार को किसी को कांच का कोई उपहार दें। वरना इससे व्यर्थ का खर्च बढ़ जाता है।

3. श्रृंगार का सामान : माना जाता है कि मंगलवार को श्रृंगार का सामान खरीदना अशुभ होता है। क्योंकि इस दिन संकटमोचन को लाल चोला चढ़ाया जाता है, इसलिए धन खर्च से बचने के लिए मंगलवार के दिन शृंगार का कोई सामान और सिंदूर भी न खरीदें। साथ ही इस बात की अवमानना से आपको दांपत्य जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

4. लोहे की चीज : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि लोहे की कोई वस्तु भी मंगलवार के दिन खरीदकर लाना अच्छा नहीं होता। वहीं स्टील के बर्तनों की खरीदारी से भी बचें।

5. काले रंग के वस्त्र : मंगलवार को काले रंग के कपड़े पहनना और खरीदना दोनों की ही मनाही है। वहीं इस दिन लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनने से मंगल दोष में कमी आती है।




Comments