लखनऊ मंडल : अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022

लखनऊ 03 मार्च 2022: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022’’ के दूसरे दिन का पहला मैच आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में मैकेनिकल फ्यूल व सिगनल टावर के मध्य तथा दूसरा मैच सिक्योरिटी हंटर्स व मैकेनिकल मैवरिक्स के मध्य खेला गया।               

मैकेनिकल फ्यूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिगनल टावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये। जिसमें अंकुर ने सर्वाधिक 30 रन तथा पंकज ने 29 रन व विवेक पाण्डेय ने 25 नाबाद रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल फ्यूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए विपिन वर्मा ने 03 विकेट, मिथिलेश साह ने 02 तथा तारिक हुसैन व विक्रममणि ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल फ्यूल की टीम ने मात्र 14.5 ओवरों में 06 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैकेनिकल फ्यूल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तारिक हुसैन ने सर्वाधिक नाबाद 51 रन तथा संतोष कुमार ने 39 रनांे का योगदान दिया। सिगनल टावर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकुर एवं अभिमन्यु ने दो-दो विकेट तथा एस डी पाठक व आकाश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।           

टूर्नामेन्ट के दूसरे मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। जिसमें राम आशीष ने सर्वाधिक 102 रन, अखिलेश ने 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैकेनिकल मैवरिक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 05 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मैवरिक्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 08 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। मैकेनिकल मैवरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मो0 अज़कर ने 26 रन तथा मनीष राय ने 17 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह व जडेजा ने दो-दो तथा राम आशीष व राजेश एवं निखिल ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। सिक्योरिटी हंटर्स ने मैकेनिकल मैवरिक्स को 57 रनों से हरा दिया। 

दिनांक 04 मार्च 2022 को टूर्नामेन्ट का पहला मैच एकाउंट विजर्ड्स व कामर्शियल चैलेंजर्स तथा दूसरा मैच सिक्योरिटी हंटर्स व डीजल पावर के मध्य खेला जाएगा।

                 जन संपर्क अधिकारी

                पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments