पंडित रामप्रवेश चौबे पी.जी. कॉलेज, रजला, नियार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिन स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन


वाराणसी 27 फरवरी। पंडित रामप्रवेश चौबे पी. जी. कॉलेज, रजला, नियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सातवें दिन "प्रथम सत्र में अंताक्षरी और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव" विषयक एक एकांकी के माध्यम से  स्वयंसेवकगणों ने जागरूकता लाने का प्रयास किया। एकांकी में मुख्य रूप से दिव्या मिश्रा, स्मिता यादव, सना अंसारी, विकास दुबे, प्रेरणा सिंह, नेहा मिश्रा, संचित, सुरभि, सोनम, शिवानी, अंजलि, आस्था वर्मा, श्रुति, नीशू आदि  प्रमुख रहीं। 


द्वितीय सत्र में कॉलेज के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर महता पर प्रकाश डाला और कहा कि सेवा सभी धर्मों का आधार स्तंभ है। समाज सेवा के द्वारा हम स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हैं। प्राचार्य डॉ. पी. के. दूबे ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भावी राष्ट्र निर्माण का कर्णधार बताया और उनके मध्य ऋषिऋण, देवऋण और पितृऋण की चर्चा की। 


कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि नंदन मिश्र ने  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने सात दिवसीय कार्यक्रम की  संक्षिप्त विवरणी भी सबके सामने प्रस्तुत किया। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पांडेय  जी ने कहा कि एनएसएस युवाओं को एक नई दिशा देने व सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।


डाॅ. अलका  त्रिपाठी जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर लोगों के अंदर आपसी भाईचारा पैदा किया जा सकता है।  समापन समारोह में डॉ. पूजा श्रीवास्तव, श्री विद्याकांत सिंह, श्री शशिकांत पांडे, श्री राहुल पांडे, अभिषेक चौबे जी, श्री संतोष विश्वकर्मा, श्री शैलेश तिवारी श्री गोविंद गौतम, श्री अंशु मिश्रा जी, आदर्श चौबे जी, प्रियंका सिंह, श्रीमती गीता सिंह जी, श्री अरविंद चौबे जी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेश तिवारी द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता त्रिपाठी  जी द्वारा किया  गया। 



Post a Comment

0 Comments