बलिया : मतदान कार्मिकों हेतु फैसिलिटी सेंटर


बलिया। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों जिन्होंने मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किसी कारणवश मतदान नहीं किया है तथा ऐसे होमगार्डस जो दूसरे जनपदों का मतदान संपन्न कराने के कारण मतदान नहीं किए है। उनको मतदान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 28 फरवरी को कलेक्ट्रेट एवं मॉडल तहसील बलिया में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फ़ैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किया गया है। 357 बेल्थरा रोड के लिए न्यायालय कक्ष, उपसंचालक चकबंदी, 358 रसड़ा के लिए न्यायालय कक्ष, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, 359 सिकंदरपुर के लिए न्यायालय कक्ष, नगर मजिस्ट्रेट, 360 फेफना के लिए न्यायालय कक्ष तहसीलदार (मॉडल तहसील) 361 बलिया नगर के लिए न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी (मॉडल तहसील) 362 बांसडीह के लिए न्यायालय कक्ष अपर जिला अधिकारी (वि0 /रा0 ) तथा 363 बैरिया के लिए न्यायालय कक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी के कक्ष में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया में भाग न लेने वाले मतदान कार्मिकों एवं होमगार्डस से अपील है कि 28 फरवरी को अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया प्रक्रिया में भाग ले।


Post a Comment

0 Comments