राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस पंडित रामप्रवेश चौबे पी.जी. कॉलेज, रजला, नियार द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन






वाराणसी 23 फरवरी। प्राप्त समाचार के अनुसार पंडित रामप्रवेश चौबे पी.जी. कॉलेज, रजला, नियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य डॉ. पी. के. दूबे जी और प्रबंधक पंडित सतीश चौबे जी ने कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रवि नंदन मिश्र जी के नेतृत्व में प्रस्थान कराया। स्वयंसेवकों ने रजला गांव, कुशही, नियार और  बाबतपुर गाँव  में नारा बोलते  हुए  लोगों  को मतदान के  लिए प्रेरित किया। पुन: 10 टोलियों में विभाजित होकर आस-पास के सभी घरों में जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको प्रेरित किया। बीच-बीच में स्वयंसेवकों को उत्साहित करने में डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डा. अलका त्रिपाठी और  डॉ. नीतू सिन्हा करती रहीं। 

पुन: संध्या समय संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ  जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, राष्ट्र निर्माण गीत, राष्ट्रीय एकता के गीत प्रस्तुत किया जिसमें संगीत के मर्मज्ञ विद्वान श्री अभिषेक  चौबे जी  के द्वारा राष्ट्रीय गीत औऱ राग भैरवी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अरुण कुमार पांडेय, श्री शशिकांत पांडे, श्री राहुल पांडे श्री शैलेश त्रिपाठी, शिवम सिंह,आदर्श चौबे आदि प्रमुख रहे। अगले दिन के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि नंदन मिश्र ने बताया। धन्यवाद ज्ञापन श्री विद्याकांत सिंह जी ने किया। 



Post a Comment

0 Comments