बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में शिव-पार्वती विवाह को लेकर, आज हुआ लावा मिलान की रस्म

 


बलिया। पूरे शहर में शिव विवाह की तैयारियों को लेकर धूम मची है। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में शिव-पार्वती विवाह को लेकर विवाह से जुड़ी अनेक रस्मों को पूरा किया जा रहा जहा सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन भी हो रहा है। विवाह के अनेक रस्मों में एक रस्म आज लावा भुजाई का रहा जसमे सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर इसे सम्पन्न किया। दरअसल सड़क पर गाते-बजाते और नाचते हुए बड़ी संख्या में निकली ये महिलाएं भगवान शिव के विवाह में होने वाली रस्मों को सम्पन्न करने निकली है। ढोल-तासा और डीजे की तेज बेस पर अनोखे अंदाज में आज शिव विवाह के रस्मों में होने वाले लावा भुजाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

लगभग 100 से 150 की संख्या में महिलाओं का जत्था बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से जिन रास्तों से गुजरा उन रास्तों पर महिलाओं की संख्या अपने आप बढ़ती गई और संख्या काफी बड़ी हो गयी जिसका नज़ारा देखते बन रह था हर कोई शिव की भक्ति में लीन मस्ती में झूमते हुए नाचते-गाते महावीर घाट मार्ग पर स्थित गोसार पर पहुंची जहां पूरे विधि विधान के साथ लावा भुजाई की रस्में पूरी की गई इस दौरान चर्चित किन्नर अनुष्का चौबे भी मौजूद रहे महिलाओं के साथ जम कर नाचे और अपना आशीर्वाद हर किसी को दिया। इसके बाद महिलाओं का जत्था शिव की भक्ति में झूमते हुए पुनः बाबा श्री बालेश्वर मन्दिर पर जा कर सम्पन्न हुआ और महिलाएं शिव-पार्वती की अन्य रस्मो को पूरा करने में जुट गई। आप को बता दे कि दो दिन पूर्व इस प्रकार से हल्दी की रस्म किया गया जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, शिव विवाह को लेकर महिलाओं खासा उत्साह देखने को मिला रहा है वही कल एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व यानी शिव-पार्वती विवाह भी सम्पन्न होना है जिसे लेकर पूरे शहर में जश्न जैसा माहौल है।



Post a Comment

0 Comments