मनोज तिवारी ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी कार्यो को याद दिलाकर प्रत्याशी केतकी सिंह के सर्मथन में मांगा वोट


बांसडीह (बलिया)। बांसडीह विधानसभा के रेवती कस्बे में बुधवार को भाजपा उम्मीदवार केतकी सिंह के सर्मथन में आयोजित जनसभा में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा  सरकार की जन कल्याणकारी कार्यो को याद दिलाकर प्रत्याशी केतकी सिंह के सर्मथन वोट देने की अपील की।

मां काली मंदिर के पास हाता में आयोजित चुनावी सभा में बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार ने जाति धर्म में बगैर भेद किए इंसान की तर्ज पर सब तक लाभ पहुंचाने का काम किया। राम और काशी में मंदिर के साथ ही बाबा भीम राव का पंच तीर्थ भी बनाने का काम किया। अब मथुरा की बारी है। कृष्ण का भी मंदिर बनेगा। कुछ लोगो को यह कार्य पसंद नही। उनके पेट में दर्द पैदा कर रहा है। यही कारण है कि भाजपा को हराने की बात कर रहे है। आप सभी ऐसे नकारात्मक विचार धारा वाले लोगों को अपने वोट से सबक सिखाने का काम करे। केतकी सिंह ने 101 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया। 

जनसभा को राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, लक्ष्मण दूबे, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी आदि ने संबोधित किया।




Comments