संरक्षा एवं समय पालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : अनुपम शर्मा

 











लखनऊ 11 फरवरी 2022 : महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने आज गोरखपुर स्टेशन पर अपर महाप्रबंधक  श्री अमित कुमार अग्रवाल,  मंडल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री  व अधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षा संबंधित समीक्षा वार्ता की।  महाप्रबन्धक महोदय ने कहा कि संरक्षा एवं समय पालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संरक्षित रेल संचलन के लिये रेल पथ के अनुरक्षण एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। गाड़ियों के समय पालन में सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने का निर्देश दिया। अपने दो दिवसीय संरक्षा निरीक्षण के अंतर्गत आज  मंडल रेल प्रबंधक ने  मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर- गोण्डा वाया बढ़नी रेल खण्ड तथा गोण्डा- चिलवरिया रेल खण्ड का विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान  नकहा जंगल, मानी राम, कौड़िया जंगल, पीपी गंज, रावतगंज, कैम्पियरगंज, आनंदनगर, बृजमन गंज, सिद्धार्थ नगर, चिल्हिया, शोहरतगढ़, परसा, तुलसीपुर, कौआपुर,  गैजहवा, झारखंडी, बलरामपुर, इटियाथोक एवं सुभागपुर, गंगाधाम,  विशेश्वरगंज एवं पयागपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं सहित संरक्षित परिचालनिक प्रणाली, संरक्षा उपकरण,अनुरक्षण पंजिका, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स, समपार, कर्व इत्यादि को देखा। 

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने उसका बाजार स्टेशन पहुँचने पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन अधीक्षक, सरकुलेटिंग एरिया को देखा तथा बढ़नी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड्स, स्टेशन परिसर, पैदल ऊपरी पुल, पेयजल और जल निकासी स्टेशन की साफ-सफाई तथा बढ़नी स्टेशन के पास मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को साफ सफाई, विपणन गतिविधियां बढ़ाने और यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिया। तदुपंरात मंडल रेल प्रबंधक ने बढ़नी-गैसड़ी के मध्य 116 किमी पर स्थित चरगाहवा ब्रिज व कर्व को देखा।

इसके पश्चात गोण्डा-चिलवरिया स्टेशनों के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने  अधिकारियों को नियमित रूप से स्टेशनों, समपारों एवं गाड़ियों के निरीक्षण पर बल दिया तथा निरीक्षण के दौरान संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए एवं पायी गयी कमियों के अनुपालन कराने के निर्देश दिया। चिलवरिया स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया तथा साफ -सफाई , प्रकाश व्यवस्था, माल विपणन गतिविधियां बढ़ाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया।                       

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम ,वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय,वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन/सा0, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर,एरिया मैनेजर/गोण्डा, सहायक मंडल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी  व कर्मचारी उपस्थित थे।       

 जनसंपर्क अधिकारी                                               पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ। 






Comments