बलिया। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र के तत्त्वावधान में बृहस्पतिवार को स्पीयर हेड सदस्यों की आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत योगा, स्वछता, श्रमदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के अध्यापक डॉ इफ़्तेख़ार खान ने स्पीयर हेड सदस्यों को जल का महत्व और जल संरक्षण पर्यावरण प्रदुषण से बचाव के साथ गंगा जी एवं सहायक नदियों के उद्गम एवं समान्य जन जीवन पर नदियों का योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए क्रियाकलापों के माध्यम से स्पीयर हेड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।
इसी अवसर पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा जी ने जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) सलभ उपाध्याय अगंद यादव, पारस नाथ और हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा। अपने बातों से युवाओं को मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया।
0 Comments