बलिया: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सौजन्य से जनपद के दिव्यांगजनों ने सोमवार को विकास भवन से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव व समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से शुरू होकर कुवर सिंह चौराहा, टीडी कालेज चौराहा, जिलाधिकारी आवास होते हुए वापस विकास भवन पर सम्पन्न हुई। दिव्यांग जनों ने लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान डॉ सुशील कुमार तिवारी (वरिष्ठ सहायक) विवेक, रामदेव, सुनील कुमार केशरी, अब्दुल्लाह अंसारी, राजू जयशंकर प्रसाद, नवीन कन्नौजिया, राजेश कुमार आदि शामिल हुए।
0 Comments