लखनऊ की 9 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं बीजेपी राजधानी लखनऊ में सियासी वर्चस्व बनाए रखना चाहती है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीटों पर चौथे चरण में चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.
स्वाति सिंह मौजूदा योगी सरकार में महिला कल्याण-बाल विकास राज्यमंत्री हैं. वह लखनऊ के ही सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और यूपी में बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं.
लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
वहीं, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, मलिहाबाद से जया देवी सीटिंग विधायक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी को दोबारा टिकट दिया गया है. वहीं, लखनऊ उत्तर नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.
पति-पत्नी की अनबन बनी टिकट कटने का कराण?
बता दें कि राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से पति-पत्नी यानी यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बीच अनबन की खबरें हैं. दोनों सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. माना जा रहा है कि स्वाति सिंह और दयाशंकर की अनबन के कारण ही पार्टी ने उनका टिकट काटा है.
देखिए पूरी लिस्ट :-
0 Comments