बलिया : थाना हल्दी पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



बलिया। पुलिस  अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.02.2022 को क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय हमराही का0 प्रवेश चौहान मय सरकारी वाहन बोलेरो संख्या- UP 60 0454 चालक का0 अमित कुमार सिंह  ग्राम गायघाट में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम बेलहरी स्थित जितेन्द्र पाठक का कमरा से अभियुक्त 01. गोविन्दा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड़ जनपद बलिया 02. अनिल कुँवर पुत्र लक्ष्मण कुँवर निवासी डुमरी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से  26 पेटी शहंशाह प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर 42 डिग्री व 5 पेटी पावर हाउस प्रत्येक मे 45 क्वाटर 42 डिंग्री व 34 पेटी गोल्डन वेव फ्रुटी प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर फ्रुटी व एक पेटी में 32 फ्रूटी क्वाटर 42 डिग्री एवं 44 पेटी में बन्टी बबली प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर व एक पेटी में 36 क्वाटर 25 डिग्री कुल 4973 अदद सीसी/फ्रूटी कुल 994.6 ली0 देशी शराब बरामद हुई बरामद शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने शराब को देशी ठेका लाइसेंसदार अशोक कुमार मिश्र पुत्र श्री कृष्ण मिश्र निवासी पाण्डेयपुर मिश्र थाना कोतवाली जनपद बलिया की होना बताया । बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों व देशी ठेका शराब मालिक/लाइसेंसदार के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। 

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0स0- 48/2022 धारा 60(1)/63/64 आबकारी अधिनियम थाना हल्दी बलिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*

1. गोविन्दा कश्यप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड़ जनपद बलिया 

2. अनिल कुँवर पुत्र लक्ष्मण कुँवर निवासी डुमरी थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार 

*वाँछित अभियुक्त का नामः-*

1. अशोक कुमार मिश्र पुत्र श्री कृष्ण मिश्र निवासी पाण्डेयपुर मिश्र थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समयः-*

ग्राम बेलहरी स्थित जितेन्द्र पाठक का कमरा व फासला करीब 07 किमी पूर्व समय करीब 23.50 बजे दिनांक 13.02.2022 

*बरामदगी का विवरण:-*

01.   26 पेटी शहंशाह प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर 42 डिग्री 

02. 5 पेटी पावर हाउस प्रत्येक मे 45 क्वाटर 42 डिंग्री 

03. 34 पेटी गोल्डन वेव फ्रुटी प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर फ्रुटी 

04. एक पेटी में 32 फ्रूटी क्वाटर 42 डिग्री एवं 

05. 44 पेटी  बन्टी बबली प्रत्येक पेटी में 45 क्वाटर  

06. एक पेटी में 36 क्वाटर 25 डिग्री 

   *कुल 4973 अदद सीसी/ फ्रूटी कुल 994.6 ली0 देशी शराब बरामद हुई ।*

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*

1. क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री अशोक कुमार मिश्र जनपद बलिया।

2. थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना हल्दी बलिया।

3. का0 प्रवेश चौहान थाना हल्दी बलिया।

*सोशल मीडिया सेल*

   *जनपद बलिया*




Comments