बलिया। असंगठित श्रमिकों के भरण पोषण हेतु लाइव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें सभी असंगठित क्षेत्र के 3,81,00,000 कामगारों को भरण-पोषण भत्ता वितरण प्रथम चरण में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा डीबीटी के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रुपए की दर से स्थानांतरण किया गया। साथ ही पंजीकृत कुल 10 श्रमिकों के हितलाभ का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार, गणेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री दिवाकर तिवारी, श्रम विभाग में पंजीकृत लगभग 665 श्रमिकों के साथ-साथ समस्त कर्मचारी व सीएसपी संचालक भी उपस्थित रहे।
0 Comments