हर इंसान की इच्छा होती है कि उसका जीवन खुशहाल रहे, इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करता है. जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार इतना सबकुछ करने के बावजूद भी जीवन में खुशहाली नजर नहीं आती है. दरअसल गरुड़ पुराण कहता है कि इसके पीछे इंसान के अपने कर्म होते हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक कुछ गलतियों के कारण इंसान जीवन भर सुखी नहीं रह पाता है.
1. रात को दही खाने वाला : गरुड़ पुराण के मुताबिक इंसान को रात में भूलकर भी दही नहीं खानी चाहिए. हालांकि दही सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन रात में इसका सेवन करने से आयु का नाश होता है.
2. धन का घमंड करने वाला : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि धनी लोग दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक ऐसा करना एक प्रकार का पाप है. जो लोग ऐसा करते हैं या धन पर घमंड करते हैं उनके धन की देवी लक्ष्मी दूर चली जाती हैं.
3. लालच करने का वाला व्यक्ति : गरुड़ पुराण के अनुसार धन का लालच करने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते. इसके अलावा दूसरों के धन को हड़पने की कोशिश करने वाले इंसान भी को किसी जन्म में संतुष्टि नहीं मिलती है.
4. दूसरों की आलोचना करने वाले : गरुड़ पुराण के मुताबिक दूसरों की निंदा या आलोचना करना पाप है. ऐसे में इंसान को हमेशा अपने काम से मतलब रखना चाहिए. ऐसे लोग जीवन में सफल नहीं हो पाते.
5. साफ सफाई : गरुड़ पुराण के अनुसार इंसान को हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जो व्यक्ति ऐसा नहीं करता है उसके जीवन में हमेशा धन का कमी रहती है. ऐसे लोगों के पास क्षण भर लक्ष्मी नहीं टिकती.
addComments
Post a Comment