बलिया। तहसीलदार बलिया ने बताया कि बाकीदार श्री सुदर्शन सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह, निवासी-मिडढा-अमवा, तहसील व जिला बलिया पर बकाया मुo 22711900.21 (दो करोड़ सत्ताईस लाख ग्यारह हजार नौ सौ रु0 इक्कीस पैसे मात्र) की वसूली हेतु बाकीदार की कुर्कशुदा भूमि, जिनका विवरण आर0सी0 प्रपत्र-43-भूमि व अन्य अचल संपत्तियों की बिक्री हेतु उद्घोषणा में अंकित है, की नीलामी दिनांक 15 जनवरी 2022 को समय 2:00 बजे दोपहर सदर तहसील बलिया की मीटिंग हाल में की जाएगी।
0 Comments