"मास्क नही, तो समान नही" पर कितना पालन कर रहे बलिया के लोग


बलिया। एक बार फिर से कोरोना महामारी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है शायद ये बात सभी को पता चल गई हो क्यों कि शासन-प्रशासन गाइडलाइंस जारी कर दिया है नाइट कर्फ्यू शादी, शुभ अवसर के कार्यक्रम आदि पर अधिक संख्या पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही मास्क अनिवार्य कर दिया गया है पर बलिया के कई ऐसे इलाके हैं जहां दुकानदार शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस की धज्जी उड़ा रहे हैं हम बात करें नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड, चौक, विजय सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, कासिम बाजार, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय की तो इन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 99% लोग बिना मास्क के घूमते दुकानों पर खरीदारी करते दिख जायेंगे।

खुद दुकानदार भी बिना मास्क के दुकानदारी करते रहते हैं। सरकार तमाम रूपये खर्च करके फ्री लोगो को वैक्सीन लगवा रही है लोगो को सतर्क रहने के लिए अपील कर रही है फिर भी लोग नज़र अंदाज करके अपने जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं साथ ही अपने परिवार के लिये भी खतरे का संकेत दे रहे हैं एक बार फिर से कहीं हालात पहले जैसा हो गया तो अस्पताल में बेड कम पड़ने लगेगें ऑक्सीजन के लिए भगदड़ मचने लगेगी पूर्ण तरीके से लॉकडाउन लग जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सरकार, अधिकारी, स्थानीय पुलिस  या फिर पब्लिक।

इस खबर के माध्यम से लोगो में दहशत फैलाने का मकसद नहीं है न ही किसी विशेष पर आरोप है इस खबर का मकसद ये है कि सावधान रहें लापरवाही न करें सरकारी नियमों का उल्लंघन न करें मास्क लगा कर रहें भीड़भाड़ का हिस्सा न बने खुद सुरक्षित रहें लोगो को सुरक्षित रखें।





Comments