बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशासनुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी द्वारा कोतवाली बलिया के समस्त मार्शल ड्यूटी, समस्त पीआरवी व समस्त पुलिस चौकी का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। सभी कर्मी ड्यूटी में मौजूद मिले। सभी पुलिस कर्मियों को संदिग्धों पर विशेष नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी कहाकि जनपद के सभी पुलिसकर्मी सम्मानित जनता से महिला हो या पुरुष मधुर भाषा का प्रयोग करें।
श्री त्रिपाठी ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जनपदवासियों से अपील किया है कि कोई भी बिना मास्क के छोटे हो या बड़े घर से बाहर नहीं निकले। प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि यह आपके भलाई के लिए आपको बताया जा रहा है कि आने वाले दिनो में आप सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और साथ ही जो भी व्यक्ति अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वह तुरंत जाकर वैक्सीन लगवा लें।
0 Comments