बलिया। टीडी कॉलेज चौराहे पर डा. एपीजे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने नए साल के अवसर पर सैकड़ों सम्मानित लोगों को नि: शुल्क कापी, किताब, पेन, कैलेंडर, गुलाब का फूल देखकर एवं खीर खिलाकर नए साल की शुरूवात किये।
हर साल की भांति इस साल भी एक अनोखे अंदाज में साल का शुरूआत किया गया और उन्होंने पूरे बलियावासियों को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। और बताया कि अब 2022 की शुरुआत हो चुकी है आप लोग कोरोना का तीसरी लहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर घर से बाहर निकले जिससे कि आप सुरक्षित रह सके और दुसरे को भी सुरक्षित रखें और हमारा देश भी सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर सागर सिंह राहुल, फते खां, फ़रियाद खां, सरोज खान, नईम, पप्पू सिंह, जटी सिंह, मुरारी मोहन सिंह, डा.संतोष, अनिल राजभर, मिंटू खान, मोनू, मेराज, बिरा, जलालुद्दीन जेडी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments