लखनऊ मंडल : धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस






लखनऊ 26 जनवरी 2022: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में प्रातः 10.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनायें दी।


राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया डा0 अग्निहोत्री ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।

तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी स्वस्थ, समृद्ध तथा प्रसन्नचित रहें और आशा करती हूँ कि आप सभी निश्चित रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे होगें। आने वाले कुछ माह हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है फिर भी हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क् लगाकर तथा कोरोना वैक्सीनेशन द्वारा कोविड-19 महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगें।

इस राष्ट्रीय पर्व पर, सर्वप्रथम मैं देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। मैं, सेना और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों, खुफिया एजेंसियों के कार्मिकों को नमन करती हूँ, जो अनेक विषम परिस्थितियों में अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर देश की अखंडता एवं संप्रभुता के साथ-साथ हमारी रक्षा कर रहे हैं। कोविड-19 के विरुद्ध दिन-रात सेवाकार्य में लगे कोरोना फाइटर्स जैसे डाक्टर, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, इत्यादि के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ तथा इस दौरान जिन्होंने अपनी जान गवाँ दी, उनके प्रति मैं श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ।    

रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है। जिसमें रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।

मण्डल की विशेष उपलब्धियों संदर्भ में उन्होने कहा कि गोमतीनगर स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं एवं कोचिंग काम्प्लेक्स का उद्घाटन तथा गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस एवं वातानुकूलित टूरिस्ट कार युक्त मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारम्भ किया गया। आनन्दनगर-नौतनवॉ, सीतापुर-परसेंडी, लखीमपुर-बांकेगंज एवं बहराइच-गोण्डा खण्ड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर मण्डल में कुल 160 किमी. विद्युतीकरण कार्य सम्पन्न किया गया। विगत वर्ष में माह दिसम्बर 2021 तक आठ लाख टन का लदान किया गया है। बख्शी का तालाब स्टेशन ऑटो हैंडलिंग और फ्रेट लोडिंग के लिए अधिसूचित कर दिया गया है। जिसे ऑटो टर्मिनल के रूप में विकसित एवं विस्तारित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। बी.जी. गाड़ियों का समयपालन बनाए रखने तथा गति में सुधार के साथ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का समयपालन 94 प्रतिशत रहा है। यात्रियों को सुगम एवं आरामदायक यात्रा हेतु पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रेक को आधुनिक सुविधाओं से युक्त थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास की अतिरिक्त सुविधा के साथ आईसीएफ कोच से एलएचबी कोच में परिवार्तित कर दिया गया है। मण्डल के बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 02-02 अदद लिफ्ट तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में कर्मचारियों की सुविधा हेतु एक अदद लिफ्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कर कार्यशील कराया गया। मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर में 500 लीटर/प्रतिमिनट तथा उपमंडलीय चिकित्सालय, गोंडा में 100 लीटर/प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये तथा मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर एवं ऐशबाग पाली क्लिीनिक में डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना की गई।

लखनऊ मण्डल ने सर्वप्रथम ’नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल’ द्वारा नामित स्टेशनों को सीटीओ (Consent to operate) तथा आईएसओ 14001 प्रमाणन प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल की। जल संचयन की दिशा में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम क्रियाशील हो गया है। पर्यावरण प्रदर्शन रेटिंग में मण्डल के लखनऊ जं. और गोरखपुर जं. को 5 स्टार रेटिंग तथा गोंडा जं., बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर और मनकापुर जं. स्टेशनों को 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। यूपीनेडा द्वारा राज्य स्तर पर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वाणिज्यिक भवन श्रेणी में गोरखपुर स्टेशन को प्रथम पुरस्कार तथा सरकारी भवन श्रेणी के अन्तर्गत गोण्डा एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ऐशबाग लोको कालोनी में कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु Multidisciplinary Divisional Training Institute का निर्माण किया गया तथा मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ कोे अप्रैल-सितम्बर छमाही (2021) अवधि मे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार स्वरुप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। ’रेल मदद पोर्टल’ पर यात्री शिकायतों के त्वरित निस्तारण के फलस्वरूप भारतीय रेलवे में लखनऊ मंडल को उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त है। मंडल द्वारा विकसित सहयोग ’एप’ के माध्यम से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इससे आश्रितों को अपने केस की स्थिति एसएमएस के माध्यम से जानने की व्यवस्था है। इस ’एप’ से प्रत्येक मामले में सही समय पर निगरानी करने में सहयोग मिलेगा, जिससे प्रतिदिन प्रत्येक स्तर पर फीडबैक प्रक्रिया से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और केस निस्तारण में तेजी आएगी।              

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए मंडल रेल प्रबंधक, डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने वरिष्ठ मंडल सिगनल एवम दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक द्वारा रचित ’पूर्वाेत्तर रेलवे गीत’ -’’हमको नाज़ है, हम हैं पूर्वाेत्तर रेलवे, हमको अभिमान है’’ का विमोचन किया। लखनऊ मंडल की कला समिति की टीम-ललित मैसी, अजय बाजपाई एवम सुमन दूबे द्वारा इसको संगीत और स्वर दिया गया है। यह गीत पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनो मंडलों के महत्वपूर्ण धार्मिक,ऐतिहासिक स्थल, और विख्यात रेलगाड़ियों आदि की विशेषता बताता है। इस गीत का उद्देश्य है की देश विदेश भारतीय रेलवे की विशेषताओं और पूर्वाेत्तर रेलवे को जान सके तथा प्रत्येक रेलकर्मी अपने संस्था और अपने कार्यों पर गर्व करे। कोविड महामारी की विषमता के दौरान यह गीत हमारे पूर्वाेत्तर रेलवे के कर्मियों के मनोबल को बढ़ाएगा था पूरा विश्व उन स्थलों के बारे में जान सकेगा जो पूर्वाेत्तर रेलवे स्थित भारतीय रेलवे की अनमोल धरोहर और अभिमान है। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया।      

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्याऐं तथा सभी शाखा अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शाीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

                जनसंपर्क अधिकारी
                 
                 पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 



Comments