उत्तर प्रदेश के साथ इन राज्यों में हो सकती है आज से 3 दिन तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


भारत की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा कई शहरों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब हो गई है जिसके कारण ढूंढ के स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 3 दिनों तक लगातार भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. आपको बता दें कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज से लेकर 26 जनवरी तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग में बहुत पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि यहां बारिश होगी. प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे जनवरी में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, सीतापुर कानपुर, प्रयागराज, इलाहाबाद के साथ-साथ पश्चिमी यूपी में भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बारिश के कारण यहां ठंड भी बढ़ जाएगी. प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जारी किया है.

प्रदेश में होने वाली पहली बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हो गई. मुख्यमंत्री योगी ने पहले हुई बारिश के कारण हुई फसल खराब के लिए किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है लेकिन अभी किसानों को इस बात का डर सता रहा है कि बारिश होने के कारण एक बार फिर से फसलों पर इसका बुरा असर पड़ेगा.




Comments