वाराणसी 22 जनवरी, 2022; भारत की आजादी का अमृत महोत्सव की 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर 24 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से वाराणसी मंडल पर राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्वोत्तर वाराणसी मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुत्रियां जिनकी आयु 20 वर्ष या उससे कम हो, के प्रोत्साहन लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें दिनांक 24 जनवरी को प्रेक्षागृह, लहरतारा स्थित मनोरंजन संस्थान पर सेल्फी प्वांट लगाया जाएगा जिसके माध्यम से मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुत्रियां अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेकर अपराह्न 11:00 बजे से 16:00 बजे तक वाट्सअप मोबाइल नं. 8081207297 एवं 8081207296 पर प्रेषित किया जाना है।
जिसमें से चयनित श्रेष्ठ सेल्फी को भारतीय रेल, पूर्वोत्तर रेलवे एवं वाराणसी मंडल की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। दिनांक 24 जनवरी को ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुत्रियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता एवं देश भक्ति कविता/गीत की ऑनलाईन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है, इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी को वाराणसी मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुत्रियों को विशेष गतिविधियों जैसे शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, वाद-विवाद प्रतियोगिता के अतिरिक्त अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मंडल रेल प्रबंधक, श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments